Best books for Network Marketing-Professional 10 books

इस पोस्ट में, हम Best books for Network marketing के बारे में जानेंगे। यदि कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मारकेटिंग में आता है तो उसे पहले सिखने की जरुरत होती है वह इन किताबो को पढ़ कर भी काफी कुछ सिख सकता है। इसलिए मै आपके लिए यहाँ सबसे अच्छी किताबो को पेश कर रहा हूँ जिसे आप पढ़ सकते है और नेटवर्क मारकेटिंग को अच्छे से समझ सकते है।

Network Marketing Book को पढना क्यों जरुरी है?

यदि आपने नेटवर्क मारकेटिंग जॉइन कर लिया है और आपका Upline आपकी पूरी तरह से मदद नही कर पा रहा है। आपको नेटवर्क मारकेटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। और आप नेटवर्क मारकेटिंग को एक चैन सिस्टम और पिरामिड सिस्टम जैसा सोच रहें है। तो मै आपको बता दूं की आने वाले समय में डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय ही चलने वाला है।

जो नेटवर्क मारकेटिंग में सफल हो चुके है उन्होंने भी नेटवर्क मारकेटिंग की किताबे लिखी है। तो आप किसकी बात सुनेगें? जो सफल हो चुके है या जो असफल है? इसलिए मै आपको कुछ ऐसी  किताबो के बारे में बताऊंगा जिसे बहुत लोगो ने पढ़ा है और नेटवर्क मारकेटिंग में सफल हुएं है।

Best books for MLM मैंने खुद इन किताबो को पढ़ा है  

यहाँ नेटवर्क मारकेटिंग हिंदी किताबो की लिस्ट दी गयीं है जिसे मै खुद नियमित रूप से पढता रहता हूँ और इन किताबो को नेटवर्क मारकेटिंग की सबसे अच्छी किताबे मानी जाती है।

1.लोक व्यवहार

lok-vyavahar-network-marketing-books

 

लेखक-कार्नेगी डेल
भाषा-हिंदी/अंग्रेजी

लोक व्यवहार कार्नेगी डेल द्वारा लिखा गया है, इस किताब  को पढने के बाद आप दुसरे के प्रति अपने व्यवहार को सुधार सकते है, इस किताब के माध्यम से लेखक हमारी सोच को बदलना चाहते है।

इस किताब के एक पाठ में लेखक ने ये लिखा है की हर व्यक्ति को जीवन में दो चीज चाहिए, पहली सफलता और दूसरी खुशी। इस लाइन से ये पता चलता है की लेखक हमे ओ सब चीज बताना चाहते जो हम चाहते है। इन्ही कारणों से ये पुस्तक Best  Network Marketing Books में से एक है।

2.सवाल ही जवाब है 

best-books-for-network-marketing

 

लेखक- एलन पीज़
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

नेटवर्क मारकेटिंग व्यवसाय में सफल होने के लिए इस किताब में सरल और अचूक तरीके बताई गयी है। यह पुस्तक नेटवर्क मारकेटिंग में जुड़े हर व्यक्ति के लिए लाभकारी पुस्तक है। अगर आपको कम मेहनत करके अमीर बनना है तो इस पुस्तक को जरुर पढ़े क्युकी इसमें सारी टिप्स बताई गई है, कम मेहनत करके कैसे अमीर बनने के लिए।

3.बिजनेस स्कूल

best-books-for-network-marketing

 

लेखक- रॉबर्ट टी. कियोसाकी
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

बिसिनेस स्कूल रॉबर्ट टी. कियोसाकी द्वरा लिखा गया है। इन्होने इस व्यवसाय के छुपे हुए ‘आठ लाभ’ इस किताब में बताया है। रोबर्ट बताते है नेटवर्क मारकेटिंग पैसे कमाने के लिए एक क्रांतिकारी तरीका है, यह हर किसी को धनि होने का अवसर प्रदान करता है, ये हर किसी के लिए खुला है इसमें इच्छाशक्ति और जूनून है।

4.रिच डैड पुअर डैड 

best-books-for-network-marketing

 

लेखक- रॉबर्ट टी. कियोसाकी
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

जैसा की किताब के नाम से ही पता चल जाता है की इसमें अमीर और गरीब पिता की बात की गई है। इसमें लेखक बताते है की अमीर लोग अपने बच्चो को क्यों पढ़ाते है और गरीब लोग अपने बच्चो को क्यों नहीं पढ़ाते है। यह किताब हमे यह सिखाती है की पैसे की सचाई क्या है और अमीर कैसे बना जाता है? लेखक के अनुसार धनि बनने के लिए असली कुंजी नोकरी करना नही है, बल्कि व्यवसाय करना है।

5.जीत आपकी

best-books-for-network-marketing

 

लेखक- शिव खेड़ा
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

शिव खोड़ा ने इस किताब में 35 सबसे अच्छे विचार लिखे है। इसे आप पढ़ कर  सकारात्मक बन सकते है। इन्होने बहुत सारी पुस्तक लिखी है, ये उनमे से एक है। यह किताब नेटवर्क मारकेटिंग के लोगो के लिए अच्छा किताब माना जाता है। यह किताब प्रेरणा का खजाना है, जिसे लोग पढ़ करके प्रेरित होते है।

मै इस किताब को सभी को पढने के लिए कहूँगा क्योंकी ये किताब आपको अपना काम करने में मदद करती है। यदि कोई व्यक्ति इस किताब को ध्यान से पढ़ेगा तो वह जरुर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेगा।अगर आपको नेटवर्क मारकेटिंग में success होना है तो पहले आपको सकरात्मक होना होगा, जिसमे ये किताब आपकी मदद करेगी। यही कारण है की ये किताब Best MLM Books में से एक है।

6.The IBO Field Guide

best-books-for-network-marketing

 

लेखक- नाओमी गोएगम
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

यह किताब लोगो को सफल बनने का असान तरीका बताती है, यह कहती है की “सफल बनने का सही तरीका एक सफल व्यक्ति का अनुसरण करना है। यह किताब आपके सपने को पूरा करने में मदद करेगी। यह किताब उन प्रॉब्लम का समाधान बताती है जो दिन-प्रतिदिन आपके साथ रहती है।

7.आप भी लीडर बन सकते है 

best-books-for-direct-selling

 

लेखक- डेल कार्नेगी
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

‘आप भी लीडर बन सकते है’ के माध्यम से लेखक ने अपने जीवन में सफल होने और नेटवर्क मारकेटिंग में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण बाते बताई गयी है जो लोगो को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करती है।

इस किताब की कुछ विशेस बिन्दु-

  • अपनी नेतृत्व शक्तियों की पहचान करना।
  • अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए।
  •  अंत में एक टीम खिलाड़ी बनना और सहयोगियों के बीच सहयोग बढ़ाना है।
  • अपनी चिंताओं को दूर करने और अपने जीवन को ऊर्जावान बनाने के लिए।

8.सोचिये और अमीर बनिये

network-marketing-books

 

लेखक- नेपोलियन हिल
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

‘सोचिये और अमीर बनिए’ नेटवर्क मारकेटिंग में सफलता पाने के लिए यह एक अच्छी किताब है। इस किताब के लेखक नेपोलियन हिल है, इस किताब में पैसा कमाने के बहुत अच्छे तरीके है। जिसे पढ़ कर आप धनि हो सकते है और इसे पढने से आपका बैंक बैलेंस भी बदल सकता है। इसे नियमित रूप से पढ़ कर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है।

9.जुडो जोड़ो और जीतो

best-direct-selling-books

लेखक- उज्जवल पाटनी
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

यह किताब नेटवर्क मारकेटिंग में जुड़े लोगो की बहुत सहायता करता है। इसलिए इसे मैंने Best Network Marketing books के लिस्ट में रखा है। यदि कोई भी व्यक्ति नेटवर्क  मारकेटिंग में हिरा बनना या किसी को हिरा बनाना चाहता है तो उसे ये किताब जरुर पढनी चाहिए।

10.नए ज़माने का नया बिजनेस

best-direct-selling-books

 

लेखक- शंकर मंशानी
भाषा- हिंदी/अंग्रेजी

यह किताब नेटवर्क मारकेटिंग में सफलता की कुंजी है, जिसे पढ़ कर आप नेटवर्क मारकेटिंग द्वारा अपना जीवन बदल सकते है। इसे पढने के बाद आप नेटवर्क मारकेटिंग की सभी रहस्यों को जान पाएंगे। जिसे जानने के बाद आपको सफलता का एक नया रास्ता मिलेगा।

निष्कर्ष
हमे उम्मीद है की आपको Best books for Network Marketing पर हमारा ये लेख पसंद आया होगा। यदि कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरुर बतायें।

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment