ABOUT US

मेरा नाम नीतेश कुमार है और मैं Bigmlmguide.com का संस्थापक हूँ। इस साइट पर, मैं MLM, नेटवर्क मार्केटिंग, MLM प्रोडक्ट और डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस की जानकारी साझा करूँगा।

वर्तमान में, मैं ब्लॉगिंग के साथ अपना Graduation पूरा कर रहा हूं। डायरेक्ट सेलिंग का मेरे पास 2 साल का अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने visitors को वास्तविक जानकारी प्रदान करूंगा।

Bigmlmguide के उद्देश्य

  • मै Bigmlmguide के माध्यम से हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर बढ़ावा देना चाहता हूँ।
  • Bigmlmguide पे आने वाले हर विजिटर के लिए बेहतर जानकारी उपलब्द कराना।
  • MLM के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ाना, ताकि लोग अपना पैसा किसी के बातो में आकर गतल जगह निवेश ना करे।
  • नेटवर्क मर्केटर में अपना बिजनेस कैसे बढ़ाये और सबका विकास एक साथ हो।

मेरे साइट को देखने के लिए धन्यवाद!