आज हम Fastest Growing MLM Company In India 2019-2020 के बारे में जानेंगे. MLM कम्पनी और नेटवर्क मारकेटिंग वह उद्योग है जिससे लोग नोकरी के साथ -साथ अपने जीवन में अतिरिक्त income कमा सकते है. इस उद्योग में प्रतेक व्यक्ति जो शिक्षित है या नहीं है ओ भी लाखो कमा सकते है. यह MLM कंपनी सभी को अतिरिक्त पैसे कमाने का समान अवसर प्रदान करती है.
MLM कम्पनी की यही खासियत है की आप अपने नोकरी के साथ-साथ इसे भी कर सकते है और लाखो कमा सकते है. देखा जाये तो आजकल लोग MLM कम्पनी के बारे में गलत सोचते है पर मुझे यकीन है की आप इस लेख को पढ़ कर ये तय कर सकते है की क्या करना चाहिए. यदि आप इसे अच्छे से समझ गए तो आपको तय करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा की क्या करना चाहिए.
अब Fastest Growing MLM Company In India बारे में संक्षिप्त में जानेगें
अब, हम आपको 10 तेजी से बढ़ने वाली MLM कंपनी के बारे में बताऊंगा जिसने लाखो लोगो की जिंदगी बदल दी है और बहुत कम समय में खुद को विकसित किया है.
1.VESTIGE
image source vestige.com
vestige भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला MLM कम्पनी है जिसका growth बहुत कम समय में हुआ है और ये भारत के सबसे अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनीयों में से एक है. वेस्टीज की शुरुआत 2 जून 2004 में हुई. इसकी शुरुआत तिन लोगो ने मिलकर किया गौतम बाली, कंवर बीर सिंह, दीपक सूद. वेस्टीज में 1000 से अधिक लोग है जो 1 लाख से ज्यादा पैसे कमा रहें है.
अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते है-http://www.myvestige.com/
Contact Information and Head Office
- our Corporate Office- Vestige Marketing Pvt. Ltd. A-89, Okhla Industrial Area Phase II New Delhi 110020
- Phone:011-43101234
- All India Toll-Free No.: 18001023424
- Whatsapp your queries on +91 9315955844
- Customer Care Numbers: Chennai: 044-28252516, Bhubaneswar: 0674-2573326, Kolkata North: 033-40016441, Kolkata South: 033-40034921
2.Mi Lifestyle

यह एक उत्पाद आधारित कम्पनी है जिसकी शुरुआत 13 अगस्त 2013 को हुई थी. इसके निर्देसक का नाम प्रवीण चंदन है.यह कम्पनी चेन्नई, तमिलनाडु से पंजीकृत है.एस कम्पनी का उद्देश सीधा उपभोक्ता को सबसे अच्छा उत्पाद प्रदान करना है जो सीधे कम्पनी का मूल स्वरुप बनाता है. यह बहुत कम समय में ही विकसित हुआ है. यही कारण है की ये कम्पनी भारत का दूसरा Fastest growing mlm company in India में आती है.
Contact Information and Head Office
- Address:- No 25, 2nd Floor, Lanco House, G.N Chetty Road, T.Nagar,Chennai – 600017
- Phone: 011 4770 9943
- Email:- info@milifestylemarketing.com
- Website:- www.milifestylemarketing.com
3.Amway

इसकी शुरुआत 1959 में वान एंडल और रिचर्ड डेवोस द्वारा की गई थी और यह आडा, मिशिगन में आधारित है. ऐ कम्पनी स्वास्थ्य, सौंदर्य और घरेलू देखभाल उत्पादों को बेचती है. इसका कारोबार 100 से अधिक देशो में चलता है.
Contact Information and Head Office
- Amway Registered Office Address:- Ground Floor, Elegance Tower, Plot No. 8, Non-Hierarchical Commercial Centre, Jasola, New Delhi – 110025
CIN – U74120DL1995PTC071405 - Amway Head Office Address
Amway India Enterprises Pvt. Ltd.
Plot No. 84 , Sector – 32, Gurugram – 122001(HR) ,India - General Enquiries: +91-124-3058888
General Fax: +91-124-3058899 - Website:- www.amway.in
4.HERBALIFE NUTRITION

इस कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई यह कम्पनी लोगो को सक्रीय जीवन जीने में सहायता की है. Herbalife एक अंतरराष्ट्रीय कम्पनी है जो भारत में बहुत पहले ही अपना कारोबार शुरू कर दिया था. यह कम्पनी लोगो के वजन कम करने वाले उत्पाद पे काम करती है लेकिन इसके आलावा ये त्वचा और बालो के देखभाल वाले उत्पाद पे भी काम करती है.कम्पनी का उत्पाद 90 से अधिक देशो में है.
इसके प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए यहाँ ‘क्लीक’ करे.
Contact Information and Head Office
- Address:-No. 14, Commissariat Road Bangalore – 560025
- Phone: 080-40311444
- Email:- writetous@herbalife.com
- Website:- www.herbalife.co.in
5.Modicare

भारत में 2019-2020 में तेजी से बढने वाले कम्पनी में से Modicare एक है. एह एक भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी है जो स्वास्थ्य देखभाल और सौंदर्य उत्पादक बनाती है. इसकी शुरुआत ‘1996’ में हुई थी. इसका मुख्य कार्यालय देश के राजधानी देल्ही में है. यह कम्पनी रंग सौंदर्य प्रसाधन, स्किनकेयर, घर की देखभाल, कपड़े धोने की देखभाल, कृषि, ऑटो देखभाल, पोषण, भोजन और पेय, और स्वास्थ्य उत्पाद करती है. इसके उत्पादक R&D केन्द्रों में विकसित की जाती है.
Contact Information and Head Office
- Address:- 5, Community Center, New Friends Colony, New Delhi, Pin – 110025
- Phone:- 011-66623000
- Azadi Call Centre All-India Toll-Free Number:- 180030012999(10 AM-10 PM)
- Email:- support-modicare@modi.com or grievance-modicare@modi.com
- Website:- www.modicare.com
6.Forever Living Products

यह कम्पनी अपने उत्पादकों को ‘एलो वेरा’ और बी ‘हाइव’ से बनाती है और बेचती है. आज ये दुनिया के सबसे प्रसिद्ध MLM कम्पनीयों में से एक बन गई है. इस कम्पनी के पास 50 मिलियन से अधिक एलो वेरा के पोधे है. इस कम्पनी की शुरुआत 1998 में हुई थी.
इसके प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानने की किये यहाँ ‘क्लीक’ करे.
Contact Information and Head Office
- Address:- Forever Plaza, 74 Hill Road, Opp. St. Stanislaus High School Bandra (West), Mumbai – 400 050 India
- Phone: 91-22-6641-4000
- Website:- www.foreverliving.com
7.Sarso

इसकी शुरुआत 2011 में हुई ,डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मार्च भी असाधारण रहा है. इसकी सफलता हासिल करने की कहानी न्यूज़ पेपर पर छपी है जिसका श्रेय कार्सन ने सभी को दिया है. Sarso भारत के डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएशन (FDSA) के संस्थापक सदस्यों में से एक है. FDSA देश में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के विस्तार की दिशा में केंद्रित प्रयास कर रहा है.
contact Information and head office
- Address:- 911-B,HIG,HB Colony,Sector -3, Ranjit Avenue AMRITSAR-143001
- Email : support@sarsomail.net
- Call At : +91 72900 84339, +91 72900 84340
- Visit : www.sarsobiz.net
8.GLAZE

ये कंपनी इंडिया का सबसे अच्छा डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी में से एक है इसकी शुरुआत 2003 में श्री संजीव छिब्बर और श्री चेतन हांडा द्वारा की गई थी. glaze का मुख्य उदेश्य मुक्त उद्यम और एक साथ सफलता में बढ़ावा देकर व्यवसाय से साथ जुड़े लोगों के जीवन को समृद्ध करते हुए उपभोक्ता के खुशी को बढ़ाना था. ये कम्पनी पिछले ’10’ वर्षो में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता अर्जित की है.
आज ये कम्पनी देश भर में 40 लाख से ज्यादा स्वतंत्र वितरक हैं और 256 से अधिक फ्रेंचाइजी गैलवे बिजनेस के तहत अपने प्रेरित सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं.
contact Information and head office
- Address:- A-1/175, Main Najafgarh Road, Janakpuri, New Delhi-110058
- Call At:- Customer Care +91-11-46277200
- Website:- https://www.glazegalway.com/
9.Safe shop

Safe shop एक भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी है. इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी.Safe shop कम्पनी केवल 1 क्षेणी में काम करती है वह है कपडे.इसमें काम करने के लिए आपको कुछ पैसे, सुरक्षित दुकान और कुछ उत्पाद लेना होगा. एक सुरक्षित दुकान का सदस्य बनने के लिए आपको 10,000 या 18,500 राशियों में से खरीदारी करनी होगी. तभी आप safe shop के सदस्य बन सकते हो. सेफ शॉप अत्यधिक प्रेरित व्यक्तियों का एक पेशेवर समूह है.
Contact Information and Head Office
- Address:-Address: A-3/24 Janakpuri New Delhi-110058
- Phone: +91 11 45674444
- E-mail: support@safeshopindia.com
- Website:- www.safeshopindia.com
10.IMC

इस कंपनी का फुल फॉर्म ‘अन्तर्राष्ट्रीय विपणन निगम’ है. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. इस कंपनी के अध्यक्ष डॉ अशोक भाटिया है. इसका मुख्य कार्यालय पंजाब में है इसके अधिकांश उत्पाद स्वास्थ्य देखभाल पर अधारित है. इसमें एक यक्ति को डायरेक्ट सेलर के रूप में शामिल होना पड़ता है. जिसे सहयोगी भी कहा जाता है. कंपनी ने लाखों लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने में एक लंबा सफर तय किया है.
Contact Information and Head Office
- Address:– B-26-759/1, 1st Floor, Guru Nanak Dev Bhawan Road, Bharat Nagar Chowk, Ludhiana
- Toll Free No.: 1800-137-0098
- E-mail:-rld@imcbusiness.com
- Website:-http://www.imcbusiness.com
हमे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप नेटवर्क मारकेटिंग में सफल होने के लिए इन सभी बातो का पालन करेंगे.
यह Fastest Growing MLM Company In India 2019-2020 के बारे में नयी जानकारी है. यदि कोई भी सवाल इस लेख से संबंधित हो तो हमे कमेंट करके बतायें.
इसे भी पढ़े:-
This information is very helpful for me