IMC का Business Plan अब और भी आसान हो गया है, क्योंकी कंपनी ने अपने बिज़नेस प्लान में बहुत बड़ा बदलाव किया है. IMC बीते कुछ सालो में अपना विस्तार तेजी से कर रही है.
इस लेख में IMC से जुड़ी महत्वपूर्ण सवाल जैसे IMC बिज़नेस क्या है? IMC के फायदे क्या है? इसका इनकम प्लान क्या है? IMC प्रोडक्ट क्या है? पर चर्चा की गई है.
IMC क्या है?
इस का फुल फॉर्म “International Marketing Corporation” है. इस अनुसार इसका पूरा नाम “International Marketing Corporation Private Limited” है.
IMC की शुरुआत 2007 में हुई थी. अशोक भाटिया इस कंपनी के चेयरमैन है और इसके मैनेजिंग डायरेक्टर सत्यन भाटिया है. IMC का मुख्य कार्यालय लुधियाना, पंजाब में है.
यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के अंतगर्त आती है. इसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ केअर पर आधारित होते है.यह IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है.
IMC बिज़नेस प्लान क्या है?
इसमें लोगो को बतौर डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ना होता है, जिसे IMC में Associates भी कहाँ जाता है.
जहाँ प्रतेक Associates को कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदना और आगे बेचना होता है इसके साथ अपने डाउनलाइन में नए लोगो को जोड़ना और एक नेटवर्क बनाना होता है. इन्ही दो कामो पर इनकम होती है और उसे इनकम प्लान के द्वारा हिसाब किया जाता है.
IMC से कैसे जुड़े? (How to join IMC in Hindi?)
इसका इनकम प्लान देखने से पहले हम इससे जुड़ना कैसे है वो जान लेते है. डायरेक्ट सेलिंग में जुड़ने के दो तरीके होते है:
- आप ऑफलाइन भी IMC से जुड़ सकते है इसके लिए आपको IMC के डायरेक्ट सेलर के पास जाना है और उन्हें अपनी कुछ जानकारी देनी है.
- ऑनलाइन भी आप इससे जुड़ सकते है इसके लिए आपको IMC के ऑफिसियल साईट पर जा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है.
IMC से जुड़ने के लिए आपको
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- और बैंक अकाउंट डिटेल देनी होती है.
IMC Business जॉइन करने के फायदे
- बिना किसी इंवेस्टमेंट के खुद का बिज़नेस
- IMC के प्रोडक्ट पर 40% तक का डिस्काउंट
- स्पेशल इंसेंटिव अवोर्ड 17% तक
- परफॉर्मेंस इंसेंटिव 10-35% तक
- लीडरशिप बोनस-13%
- Traveling फण्ड-2%
- सुपर स्टार फण्ड-2%
- मोटरबाइक फण्ड-2%
- Car फण्ड-2%
- House फण्ड-2%
- चेयरमैन स्टार फण्ड-2%
- एम्बेसडर स्टार फण्ड-1%
- क्राउन एम्बेसडर फण्ड-1%
- प्रसीडेंट स्टार फण्ड-1%
- क्राउन प्रेसिडेंट स्टार फण्ड-0.5%
- सालाना रॉयल्टी बोनस-4%
जो उपर दिया हुआ है वो सारे परसेंटेज कंपनी के टर्नओवर के अनुसार कैलकुलेट की जाती है. जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ेगा आपको अलग-अलग प्रकार से फण्ड मिलना शुरू हो जायेगा.
IMC से पैसे कैसे कमाए? (IMC Income Plan in Hindi)
इस में फ्री जोइनिंग होती है.
- जोइनिंग होने के बाद आपको एक User ID दी जाएगी. IMC के किसी भी स्टोर से अपनी ID बता कर आप 10-40% तक डिस्काउंट में प्रोडक्ट खरीद सकते है.
- जब भी आप अपनी ID से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कुछ पॉइंट मिलेंगे जिसे Business Value (BV) कहा जाता है.
- ये BV हर महीने जुड़ते जाते है और कभी भी कम नही होते है, आसान शब्दों में कहें तो ये Accumulate होते रहते है.
- आप अपने जान पहचान के लोगो को भी अपने डाउनलाइन में जोड़ सकते है और एक अच्छा नेटवर्क (टीम) बना सकते है.
- आपके टीम के लोग कहीं भी IMC से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा.
- आपके डाउनलाइन यानि आपकी टीम जब भी प्रोडक्ट खरीदेगी तो उन्हें भी BV मिलेगा साथ ही जितना BV उन्हें मिलेगा उतना आपके ID पर जुड़ जायेगा.
- आपकी और आपके टीम की Total BV Point के आधार पे ही आपके लेवल और इनकम का कैलकुलेशन होगा.
हम इसे Chart द्वारा समझते है:-
BV | Level Name | कमीशन % |
1001 | Start 1 | 10% |
7501 | Start 2 | 20% |
25001 | Start 3 | 25% |
75001 | Start 4 | 30% |
150001 | Super Star | 35% |
10% से 35% तक के लेवल Basic Level है, इसके बाद Silver, Gold, जैसे लेवल आते है जिनकी जानकारी निचे दी गई है.
इनकम कैसे कैलकुलेट करे?
- जब आप और आपकी डाउनलाइन मिलकर 1001 BV कर लेती है तो आप 10% लेवल अचीव कर लेते है. इसमें आपको BV का 10% इनकम मिलता है.
- जब आप और आपकी टीम मिलकर 75001 BV कर लेती है तो आपकी इनकम 20% हो जाती है.
- इसी तरह हर महीने की BV आपके ID में जुडती जाती है और जब आप 150001 BV कर लेते है तो आप Super Star Level पर पहुँच जाते है, जहाँ आपको 35% इनकम मिलता है.
IMC में बड़ी Income कैसे आती है?
आपको पता होगा की कुछ लोग IMC Business Plan से लाखो कमाते है और आप सोचते है की ये इतना कैसे कमाते है, तो चलिए जानते है इसके बारे में.
- दरअसल Super Star लेवल तक तो बेसिक इनकम होती है, असली इनकम इस लेवल के बाद शुरू होती है. Super Star तक पहुचने के बाद आप इस बिज़नेस को अच्छी तरह से समझ जायेंगे.
- जब आप अपने डाउनलाइन को बिज़नेस करना सिखाते है और उनको भी Super Star लेवल तक पहुँचने में मदद करते है तो इससे आप भी आगे का लेवल अचीव करेंगे.
Qualified Super Star
- जब आप 35% लेवल तक पहुँच जाते है तो आपकी कई टीम बन गई होती है और जब पूरी टीम मिलकर एक महीने में 30000 BV कर लेती है तो आप उस महीने क्वालिफाइड Super Star लेवल अचीव कर लेते है.
- यहाँ पर आपको Super Star फण्ड मिलना शुरू हो जाता है
Silver Star Associate (38%)
- जब आपके डाउनलाइन में एक व्यक्ति Super Star क्वालिफाइड और 30000 Total BV कर लेता है आप Silver Star लेवल पर पहुँच जाते है.
- आपका कमीशन लेवल 38% हो जाता है.
- लीडरशिप बोनस और ट्रेवलिंग फण्ड (2%) भी मिलना शुरू हो जाता है.
Gold Star Associate (41%)
- जब आपके डाउनलाइन में अलग-अगल लेग में दो Super Star क्वालिफाइड और 25000 PGBV प्राप्त कर लेते है तो आप इस लेवल पर पहुँच जाते है.
- 41% प्रॉफिट मिलता है.
- लीडरशिप बोनस
- ट्रेवलिंग फण्ड (2%) और बाइक फण्ड (2%) दिया जाता है.
Ruby Star Associate (44%)
- इस लेवल को अचीव करने लिए आपके डाउनलाइन के अलग-अलग लेग में 3 Super Star क्वालिफाइड होने चाहिए.
- 44% प्रॉफिट मिलेगा
- लीडरशिप बोनस
- ट्रेवलिंग फण्ड (2%)
- बाइक फण्ड (2%)
- कार फण्ड (2%) और मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है.
Diamond Star Associate (47%)
- इस लेवल को अचीव करने लिए आपके डाउनलाइन के अलग-अलग लेग में 4 Super Star क्वालिफाइड होने चाहिए.
- 47% प्रॉफिट मिलता है.
- लीडरशिप बोनस
- ट्रेवलिंग फण्ड (2%)
- बाइक फण्ड (2%)
- हाउस फण्ड (2%)
- कार फण्ड (2%) और मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है.
Chairman Star Associate (50%)
- चेयरमैन स्टार बनने के लिए आपके डाउनलाइन के अलग-अलग लेग में 5 Super Star क्वालिफाइड होने चाहिए.
- 50% प्रॉफिट मिलता है.
- लीडरशिप बोनस
- ट्रेवलिंग फण्ड (2%)
- बाइक फण्ड (2%)
- हाउस फण्ड (2%)
- चेयरमैन फण्ड (2%)
- कार फण्ड (2%) और मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है.
इससे आगे भी कई लेवल होते है, जैसे Ambassador Star, Crown Ambassador, President Star, Crown President और सबसे टॉप लेवल को कोहिनूर कहा जाता है.
IMC Business Plan PDF
अगर आप IMC बिज़नेस प्लान का PDF डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
IMC के प्रोडक्ट क्या है?
अगर आप IMC से जुड़ रहें है तो आपको IMC Product list जरुर देखना चाहिए. क्योंकी प्रतेक MLM कंपनी में अगर प्रोडक्ट किफ़ायती नही है, तो कंपनी से जुड़ने का कोई फायदा नही है.
आप IMC का प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट यहाँ क्लिक करके देख और डाउनलोड कर सकते है.
IMC के प्रोडक्ट लिस्ट में हेल्थ केअर, पर्सनल केअर, ग्रोसरी के प्रोडक्ट है. कीमत की बारे में बात करे तो IMC 100 ml Almod Haire Oil की MRP 325 रूपए है और Almond Oil की सबसे प्रसिद्ध कंपनी Bajaj Almond Oil 100 ml की कीमत 63 रूपए है.
IMC Almond Hair Oil | Bajaj Almond Hair Oil | |
Quantity | 100 ml | 100 ml |
Price | 325 Rs | 63 Rs |
IMC के ज्यादातर प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा ही है, इसलिए कीमत के अनुसार IMC Product की मारकेटिंग करना मुश्किल है.
IMC से जुड़े या नही
इस कंपनी से जुड़ने का फैसला आपका होना चाहिए. IMC भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और इसका इनकम प्लान भी अच्छा है, लेकिन समझने में अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के प्लान से थोड़ा मुश्किल है.
प्रोडक्ट की बात करे, तो IMC का प्रोडक्ट ओवर-प्राइस है, इसलिए प्रोडक्ट के मामले में भी IMC इतनी प्रभावित साबित नही है.
निष्कर्ष
हमे उमीद है, की IMC Business पर हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको IMC बिज़नेस प्लान (IMC Business Plan in hindi) समझ आ गया होगा.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव IMC Business Plan पर है, तो Ccomment करके हमे जरुर बताएं.
IMC se to achha Vestige Company hai kyoki vestige mai Product saste milte hai.
Sasta to abhi bhi use kar rhe ho achchha khao kam Khao
IMC product quality is very good Shree Halldi and Himalayan Berry juice it’s result is good..
Hamen bhi IMC mein jurna
hai
Imc join karna asan hai lekin hame yah bhi pata hona chahiye ki yadi ham imc ko chhodana chahe to kaise chhode,? Kya imc me dainik jeevan me upyog hone wali cheeje jaise –namak, mirchi, masale, kul milakar kirana ka saman bhi milta hai?