आज इस लेख में हम Mi Lifestyle Global Private Limited के बारे में जानेंगे. Mi Lifestyle अपना बिज़नेस भारत में अच्छी गति से फैला रही है और बहुत लोग इससे जुड़े हुए भी है. Mi Lifestyle Global Marketing के बारे में बहुत से सवाल आते रहते है, जिससे Mi Lifestyle क्या है? इसका बिज़नेस प्लान क्या है? (Mi Lifestyle Business Plan in Hindi) ऐसे सवाल मुख्य है.
इसलिए आज हम इस लेख में सारे सवालों का जवाब जानेंगे, की आखिर Mi Lifestyle Marketing बिज़नेस प्लान क्या है? और कैसे Mi Lifestyle से जुडकर लोग पैसे कमाते है? अंत में Mi Lifestyle प्रोडक्ट्स के बारे में जानेंगे.
Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. क्या है?
यह एक प्रोडक्ट अधारित डायरेक्ट सेलिंग (MLM) कंपनी है. इसकी शुरुआत 13 अगस्त 2013 में हुई थी और इसके डायरेक्टर का नाम “मोहमद ओमर अरशाक जव्हार” और “विततोभा सुरेश” है. वहीं Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है.
Contact Information and Head Office
- Address:- No 25, 2nd Floor, Lanco House, G.N Chetty Road, T.Nagar, Chennai – 600017
- Phone: 011 4770 9943
- Email:- info@milifestylemarketing.com
- Website:- www.milifestylemarketing.com
कुल मिलाकर कहें तो कंपनी इनती पुरानी नही है. और यह कंपनी FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर भी है.
Mi Lifestyle Business Plan क्या है?
(Mi Lifestyle Business Plan in Hindi)
इस कंपनी की बिज़नेस प्लान की बात करे तो बतौर आपको इसमें डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ना होता है.
उसके बाद आपको कंपनी से प्रोडक्ट खरीदना होता है और उसकी बिक्री आगे करनी होती है. इसके साथ ही आपको अपना एक नेटवर्क बनाना होता है. उसी नेटवर्क को आगे बढाना और प्रोडक्ट की ख़रीद के लिए प्रोत्साहित करना होता है.
जितना ज्यादा प्रोडक्ट आपकी नेटवर्क ख़रीदेगी उतना ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा. यह प्रॉफिट कुल ख़रीद का कितने प्रतिशत होगा? इसके बारे में हम Income Plan में जानेंगे.
Mi Lifestyle से जुड़े कैसे? (How to Join Mi Lifestyle in Hindi)
हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ने के दो तरीका होता है. पहला ये है की आपको एक ऐसे व्यक्ति की तलास करना है जो पहले से ही Mi Lifestyle से जुड़ा हो वो आपको आसानी से इसमें जोड़ देगा. दूसरा ये है की आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर “Distributor Application Form” भरना होगा.
लेकिन फॉर्म भरने के लिए आपको किसी Sponsor की ID और नाम की जरुरत होगी. ये Sponsor ID Mi लाइफस्टाइल के डायरेक्ट सेलर की होगी. फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी, जिसमे बैंक अकाउंट से लेकर नॉमिनी की जानकारी भी देनी होगी.
यहाँ आपके पास पेनकार्ड होना जरुरी है और आपकी उर्म न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए. फॉर्म भरने के लिए आप Mi Lifestyle के किसी भी डायरेक्ट सेलर की मदद ले सकते है.
Mi Lifestyle में Income कैसे होती है?
इनकम प्लान के बारे में बात करे तो ये मुख्यतौर पर आपकी डाउनलाइन द्वारा की गई कुल प्रोडक्ट की खरीदारी पर निर्भर करती है.
Mi Lifestyle मार्केटिंग में 9 प्रकार से आपको इनकम मिलती है:-
इसमें हर प्रोडक्ट की ख़रीद पर 75% BV (Business Volume) मिलता है. जैसे की 1,000 रूपीए के प्रोडक्ट आपने कंपनी से लिये, तो इसका 75% आपको BV मिलता है. यानि की 1,000 रूपए का 75% 750 BV होगा और 750 BV का 12% आपकी इनकम होगी.
आपने जो प्रोडक्ट ख़रीदा होगा उसकी BV यहाँ नही गिनी जाएगी.
उदहारण: आपको अपने डाउनलाइन में दोनों साइड लेफ्ट और राईट में अलग-अलग 10,000 रूपए की ख़रीद कंपनी के प्रोडक्ट की होती है. तो आपकी इनकम इस प्रकार निकाली जाएगी.
10,000*75% = 7,500 BV (कुल ख़रीद का 75% BV होगा)
7,500*12% = 900 रूपए (कुल BV का 12%)
यानि की जब आपके डाउनलाइन में दस-दस हजार रूपए की खरीद लेफ्ट (org1) और राईट (org2) में होगा तब जाकर आपकी इनकम 900 रूपए होगी. जितना ज्यादा ख़रीद आपके डाउनलाइन द्वारा होगा, उतना ज्यादा इनकम आपको मिलेगा.
Mi Lifestyle मार्केटिंग से मिलने वाले 9 प्रकार के इनकम को आप निचे दिए गए विडियो को देख कर अच्छे से समझ सकते है.
इसलिए ज्यादा से ज्यादा इनकम पाने के लिए आपको एक बड़ा नेटवर्क बनाना होगा Mi Lifestyle में जो ज्यादा प्रोडक्ट की ख़रीद करे और करवाएं.
Mi Lifestyle से जो आपको इनकम होगी उसे आप हर सप्ताह निकाल सकते है.
- No.1 Direct Selling Company In India 2020
- इन बातो से आपको पता लगेगा की आप Network Marketing में सफल होंगे या नही?
Mi Lifestyle Product क्या है?
इनकम प्लान तो आपने जान लिया, परन्तु इनकम प्लान मैटर नही करता है किसी MLM कंपनी का जब तक उसका प्रोडक्ट दमदार ना हो. बात करे, Mi Lifestyle के प्रोडक्ट की तो इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में
- हेल्थ केअर
- पर्सनल केअर
- एग्रो केअर (खेती के प्रोडक्ट)
- ग्रोसरी के प्रोडक्ट शामिल है.
कीमत की बात करे तो इनकी प्रोडक्ट की कीमत सामान्य प्रोडक्ट की कीमत से थोड़ी ज्यादा हैं. लेकिन Amway जैसी MLM कंपनी के प्रोडक्ट से कीमत कम है. Mi Lifestyle से ख़रीदे प्रोडक्ट में समस्या होने पर आप 30 दिन के अंदर कंपनी को प्रोडक्ट वापस कर सकते है. रिफंड आपको ट्रांजक्शन फ़ीस की कटौती के बाद मिलेगा.
Download Mi Lifestyle Product Price List PDF
mi-lifestyle-product-list-with-price-convertedMi Lifestyle Business Plan से जुड़ने के फायदे व नुक्सान
अगर प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलर से कोई नही ख़रीदता है तो वे खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है. अन्यथा 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में ट्रांजक्शन चार्ज कटेगा) का इस्तेमाल कर सकते है.
इस कंपनी की प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट ख़रीद पर आजादी है. इसमें डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है. इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है.
लेकिन इससे जुड़ने का फैसला आपका स्यवं का होना चाहिए. इस पूरी जानकारी को पढने के बाद आपको फैसला लेने में ज्यादा परेशानी नही होगी.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, की आपको Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited पर हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको अच्छे से Mi Lifestyle Business Plan समझ आ गया होगा.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव Mi Lifestyle Marketing Business Plan पर है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये.
IMC best MLM company hai
Paisa lagta hai kya isme pahle
If i start business and not able to make, 2 new members, then is their any loss to me
Nahi ummed bhai koi paisa nahi lagta…Ye koi scheme.money circulation.chit fund.Paisa dugna ya tigna karne ki koi scheme nahi hai.Ye aapka apna business hai.Apni iccha ka samaan purchase karo or apni team banao or paisa kamao….Fore any query please contact me…(9560628212)
sir ye goverment approved hai is me koi froad nahi hai
Yes, Ye Government Approved hai or Mi Lifestyle koi Froad company nhi hai.