Nexmoney Business Plan in Hindi-Company Profile Review, Income Plan

क्या आपको पता है Nexmoney Business plan के बारे में, पिछले कुछ सालो से Nexmoney ज्यादा प्रचलित है। खासकर उन लोगो की पहली पसंद बन गई है जो ज्यादा निवेश किए बिना MLM प्लान में काम करना चाहते है। यदि आप भी इसके द्वारा पैसा कमाना चाहते है और एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।

Nexmoney Company Profile

इसकी शुरुआत दिसंबर 2013 में हुई थी, Nexmoney का रजिस्टर्ड नाम Nexmoney Inventive Information Technology Private limited है। इसका ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है।

Nexmoney कंपनी पूरी तरह से लीगल है और यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में प्रमाणित है, जो की जरुरी भी है। इसके मेनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्ट क्रमश अभिषेक बरमन और सबनम प्रवीण है।

पैसे कैसे कमायें Nexmoney App से?

इस App से पैसे कमाने के लिए आपको Nexmoney App को रेफेर करना है। जब आप Nexmoney App में निवेश करेंगे तो आपको एक रेफेरल लिंक मिलेगा उसी लिंक को आपको शेयर करना है।

शेयर करने के बाद जब वो व्यक्ति कोई प्रोडक्ट/सर्विस खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है। जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जायेगा आपका कमीशन भी उसी हिसाब से बढता रहेंगा।

Nexmoney Business Plan

यह एक B2B बिज़नेस है इसे इंडिया में मोबाइल, DTH रिचार्ज और ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए बनाई गई है। Nexmoney का Business Plan एफिलिएट मारकेटिंग पे अधारित है। इसलिए पहले हम एफिलिएट मारकेटिंग के बारे में समझते है।

एफिलिएट मारकेटिंग क्या है?

इसमें आप किसी विक्रेता के प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री करवाते है तो विक्रेता आपको उसके बदले में निश्चित कमीशन देता है। इसी प्रोसेस को एफिलिएटेड मारकेटिंग कहते है।

अपना एफिलिएट मारकेटिंग बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनिया भी करवाती है, जिसे एफिलिएट प्रोग्राम भी कहते है। Amazon, Flipcart जैसी कंपनिया भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। जिसमे आप भी शामिल हो सकते है, ये आपको पहले ही आपका प्रति बिक्री कमीशन बता देती है।

Nexmoney और एफिलिएट मारकेटिंग 

Nexmoney दुसरे कंपनियो का एफिलिएट प्रोग्राम लेती है और आप उसके एफिलिएट लिंक के द्वारा किसी प्रोडक्ट/सर्विस को खरीदते है। जब भी आप Nexmoney का इस्तेमाल करके कोई प्रोडक्ट या सर्विस लेते है तो Nexmoney को कुछ कमीशन मिलता है। उसी में से कुछ हिस्सा Nexmoney खुद रखती है और बाकि का कमीशनआपको और आपके अप-लाइन को देती है।

nexmoney-business-plan-in-hindiपरन्तु आज के समय में एफिलिएट मारकेटिंग का कमीशन कमता जा रहा है। इसलिए Nexmoney पहले ही अपने उपभोक्ता से 1770 रुपये का कुल निवेश ले लेती है और उसे नेटवर्क में घुमाती है। 1770 रुपये का निवेश करने के बाद आपको 1550 रुपये का रिवोर्ड पॉइंट मिलता है।

1770 रुपये का निवेश करने के बाद आपको प्रति जोइनिंग करवाने पर निश्चित कमीशन मिलता है। यह कमीशन डाउनलाइन लेवल के अनुसार बदलता है।

आप 5 डायरेक्ट जोइनिंग लेवल 1 पर करवा सकते है, जिससे आपको प्रति जोइनिंग 300 रुपये यानि की 1500 रुपये 5 जोइनिंग करवाने पर मिलेंगे। इसके बाद आपसे जुड़ने वाले अगले 25 लोग लेवल 2 पर जुड़ेंगे, तब जा के आपको प्रति जोइनिंग 30 रुपये मिलेंगे।

Nexmoney Income Plan

इसमें कंपनी आपको 5 तरह की इनकम देने का वादा करती है। यह इनकम आपके व आपकी डाउनलाइन के 1770 रुपये का निवेश और इनके एफिलिएट पार्टर पर खरीदारी करने पर कैशबैक से मिलता है।

1.Saving is Earning 

सबसे पहली इनकम में आपको औसतन 2 से 5 प्रतिशत कैशबैक Nexmoney से खरीदारी करने पर मिलता है।लेकिन ये कैशबैक आपको Nexmoney से प्रोडक्ट/सर्विस खरीदने पर ही मिलेगी वरना आपको यह इनकम नही मिलेगी।

2.Referral Income

इस कंपनी में सबसे मुख्य कमाई रेफेरल इनकम है। जब आप किसी को Nexmoney में जोड़ते है तो आपको प्रति जोइनिंग के अनुसार आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन डाउनलाइन लेवल के अनुसार बदलता रहता है।

आपको सभी डाउनलाइन से 1770 रुपये का निवेश Nexmoney में करना जरुरी है।

लेवल  टीम साइज़  प्रति जोइनिंग की कमाई  कुल कमाई 
1 5 300 1500 Rs
2 25 30 750 Rs
3 125 45 5625 Rs
4 625 60 37500 Rs
5 3135 75 235125 Rs
6 15,625 90 1406250 Rs
7 78,125 105 8203125 Rs
8 390,625 120 46875000 Rs
9 1,953,125 135 263671875 Rs
10 9,765,625 150 1464843750 Rs

इस टेबल के अनुसार आपकी डाउनलाइन में जब 2 से 3 हजार लोग होंगे, तभी आपको एक अच्छी कमाई Nexomney से होगी।

3.Self Royalty

इसमें केवल 10 लेवल तक ही कमाई होती है, इसके बाद self royalty से इनकम आती है। मेरे अनुसार ये इनकम कुछ ही लोगो को मिलेगी, क्योंकी जब 98 लाख से अधिक लोग आपके डाउनलाइन में आयेंगे तब ये इनकम शुरू होने की संभावना है और अभी तक भारत में किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में इतने लोग नही है।

सेल्फ रॉयल्टी में कुछ स्टार लेवल है और उसे पाने के लिए कुछ भी शर्ते है। वो शर्ते पूरी करने के बाद ही सेल्फ रॉयल्टी इनकम आपको मिलेगी।

सिल्वर स्टार 

  • 5 डायरेक्ट जोइनिंग होनी चाहिए. 
  • टीम में एक मेंबर के पास पुरे 10 लेवल होने चाहिए.
  • तभी आपको डाउनलाइन में प्रति जोइनिंग पर 1% यानि 15 रुपये मिलेंगे.

गोल्ड स्टार 

  • आपके डाउनलाइन में 5 सिल्वर स्टार होने चाहिए.
  • तब आपको प्रति जोइनिंग पे 2% यानि 30 रुपये मिलेंगे.

डायमंड स्टार 

  • 5 अलग लेग में 5 गोल्ड स्टार होने चाहिए.
  • तब आपको प्रति जोइनिंग 3% यानि की 45 रुपये मिलेंगे.

4.Company Royalty

कंपनी रॉयल्टी में आपको Crown Director बनना होता है। उसके लिए आपके पास 5 अलग लेग और 10 लेवल के अंतर्गत में 5 डायमंड स्टार होना चाहिए।

जिसमे कंपनी आपको नई जोइनिंग से मिलने वाले टर्नओवर में से 1 प्रतिशत सभी क्राउन डायरेक्टर को बाटती है।

5.Repurchase Income

रिपरचेज इनकम में 10 लेवल तक की किसी भी डाउनलाइन को दिया गया कैशबैक का 25% आपको मिलती है।

जैसे की शीमा आपकी डाउनलाइन में है और वो Flipcart से 2,000 रुपये की शोपिंग करती है, तो 2% के अनुसार उसे 40 रुपये का कैशबैक मिलेगा और इसका 25% यानि की 10 रुपये आपको मिलेगा। यह कमीशन कम ज्यादा हो सकता है।

Nexmoney Business Plan Review

अगर हम उपर-उपर Nexmoney का Business Plan समझे तो बेहद अच्छा लगता है क्योंकी इसमें निवेश भी कम है और प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नही है। लेकिन इसकी हकीकत कुछ और है।

Nexmoney 1770 रुपये लेकर कोई प्रोडक्ट न देकर 1550 पॉइंट और वॉलेट सुविधा देती है। जिससे वह डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंदर कार्य करती है।

Maharashtra State Direct Selling Guideline ने अधिकतर ऑनलाइन सर्विस MLM प्लान को बंद कर दिया है और इसमें अब केंद्र से और कड़े कानून आने की संभावना है।

दूसरी बात यह है की जो आपको पॉइंट मिलते है वो कोई काम के नही होते है, जबतक Nexshoppee से खरीदारी ना करें और खरीदारी करने के लिए आपको अपने जेब से और पैसा देना पड़ता है। कुल मिलाकर कहें तो कम निवेश और प्रोडक्ट नहीं खरीदना, यह सिर्फ भ्रमित करने के लिए है।

अगर आपको MLM करना ही है तो आप प्रोडक्ट अधारित कंपनी से जुड़े, निचे दी गई लिंक से आप भारत के 10 बेहतरीन MLM कंपनी के बारे में जान पाएंगे।

अगर आप एफिलिएट मारकेटिंग करना चाहते है, तो ऐसे बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम है जो इससे बेहतर इनकम और कमीशन देती है। आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम के लिए मुफ्त में अप्लाई कर सकते है।

हमे उमीद है की आपको Nexmoney Business Plan की पूरी जानकारी हो गई होगी और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे Share जरुर करे। इस लेख से रिलेटेड यदि कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे Comment करके जरुर बतायें।

इसे पढ़े

1 thought on “Nexmoney Business Plan in Hindi-Company Profile Review, Income Plan”

Leave a Comment