No.1 Direct Selling Company In India 2020- हिंदी में जानिए

आज आपको इस पोस्ट में भारत की  No.1 direct selling company के बारे में जानने को मिलेगा जो भारत की डायरेक्ट सेल्लिंग गाइडलाइंस के तहत काम करती है. यह अक्सर देखा गया है की लोग भारत में No.1 direct Selling company पता लगते है. पर उन्हें नही मिलता है और वो किसी और कंपनी में जॉइन कर लेते है.

जिसकी वजह से वो सफल  नही हो पाते है और बाद में वो इस इंडस्ट्री को गलत नजरिये से देखते है.जिसकी वजह से लोगो के बिच एक नेगेटिविटी फ़ैल जाती है. इसलिए मै आपको No.1 direct selling company का नाम बता रहां हूँ जो की इंडियन कंपनी है ,साथ ही साथ मै आपको ये भी बताऊंगा की आपको इसे क्यों जॉइन करना चाहिए.

Direct selling क्या है?

डायरेक्ट सेल्लिंग वह व्यवसाय होती है जो अपने सेवाओ और प्रोडक्ट को सीधा ग्राहक तक पहुंचाती है. डायरेक्ट सेल्लिंग एक प्रक्रिया है, जिसमे Network Marketing पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. क्योंकी जब एक बार नेटवर्क बन जाता है उसके बाद अपने आप सेल्लिंग होती है. इसलिए इस इंडस्ट्री में नेटवर्क मारकेटिंग पे ध्यान दिया जाता है जितना ज्यादा नेटवर्क उतना ज्यादा सेल्लिंग.

  • एक ऐसा बिजनेस जो कभी जीरो नही होता
  • हर महीने जुड़ता हुआ आगे बढता है
  • सिर्फ प्रोमोशन ,डिमोशन नहीं
  • कोई अयोग्यता नहीं
  • आपको संपन्न बनाने वाला डिज़ाइन

India direct selling No.1 company

तो अब मै आपको India No.1 direct selling company का नाम बता देता हूँ, जिसका नाम वेस्टीज है. वेस्टीज कंपनी इंडिया में तेजी से आगे बढ़ रही है और वेस्टीज से बहुत लोगो को अच्छी इनकम आ रही है. इस कंपनी की प्रोडक्ट भी बाकि कंपनी से सस्ती है इसमें जोइनिंग के पैसे  भी नही लगते है.

no.1-direct-selling-company

यही कारण है की वेस्टीज No.1 direct selling company में आती है और ये लोगो को एक सुनेहरा मौका प्रदान करती है,अपने सपने पुरे करने के लिए.तो अब अच्छे से  जानते है वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बारे में ताकि आपके दिमाग में कोई सवाल ना रह जाएँ.

About Vestige

वेस्टीज कंपनी की शुरुआत 2 जून 2004 को दो ऑफिसों दिल्ली और बैंगलोर के साथ हुई थी. आज कम्पनी के 50 से ज्यादा ब्रांच ऑफिस और 4000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर है. 2008 में पहला इंटरनेशनल ऑफिस नेपाल और 2012 में दूसरा दुबई में खुल चूका था. अब ये धीरे-धीरे सभी देशो में निवेश कर रही है.

वेस्टीज में 1000 से ज्यादा लोग एक लाख रुपये महीना कमाते है. इस कम्पनी का लक्ष्य लोगो की मदद करना और  एक ऐसे जीवन के लिए  मदद करना जिसमे वो सिर्फ आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो बल्कि अपनी  सरतो पर जीवन जिए. वेस्टीज हर साल नए प्रोडक्ट लाता है और इस कम्पनी के पास भारत में 2500+ ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री आउटलेट हैं.इस कम्पनी से आपको कमाई के साथ साथ एक अच्छा स्वास्थ भी मिलता है. Vestige Product जीएमपी और हलाल प्रमाणित भी हैं.

Vestige Management/ Owners

वेस्टीज की शुरुआत तीन अनुभवी लोगो ने किया था. ये वो 3 लोग है जिन्होंने बहुत साल डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी में काम किया है. इन्होने कई नेटवर्क मारकेटिंग कंपनीयो  को सफलता दिलाई है. इन तीनो का नाम गौतम बाली [मेनेजिंग डायरेक्टर], दीपक सूद [डायरेक्टर], कंवर बीर सिंह [निदेशक]  है.

तो ,अब इन तीनो के बारे में थोडा जान लेते है.

no1-direct-selling-company-in-india

1.Gautam Bali [ Managing Director ]

गौतम बाली वेस्टीज कम्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर है. गौतम बाली ने कई कम्पनी में CEO और सलाहकार के रूप में काम किया है. उन्होंने अपने अनुभव के साथ 2004 में वेस्टीज कम्पनी की शुरुआत की.

2.Deepak Sood [ Director ]

दीपक सूद वेस्टीज कंपनी के निदेशक हैं. इन्होने कई कम्पनीयों में सेल्स और मारकेटिंग के जरिये उन कम्पनी को सफलता हासिल कराई है. इस टेलेंट के जरिये वो वेस्टीज कंपनी में नए बदलाव लाते है और वेस्टीज कंपनी को  एक नई दिशा में ले जाते है.

3.Kanwar Bir Singh [Director]

कई सालो तक  कंवर बीर सिंह  प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के लिए IT समाधान के प्रबंधन में काम किए है. इनके अनुभव ने  वेस्टीज कंपनी को आगे बढने में बहुत मदद की है.

Vestige Turnover And Data

($)Revenue Difference:+56% ($108 Million)

Revenue 2015 $75 Million
Revenue 2016 $97 Million
Revenue 2017 $127 Million
Revenue 2018 $194 Million
Revenue 2019 $302 Million

वेस्टीज कंपनी दुनिया भर में शीर्ष 100 डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनीयों में से 30 वे स्थान पर रैंक कर रही है. शीर्ष 100 में एकमात्र  इंडियन कम्पनी है.

Vestige Business Plan

vestige-business-plan

वेस्टीज कंपनी का बिजनेस प्लान बाकि सारी इंडियन कम्पनी से बहुत अलग है. वेस्टीज कंपनी का प्लान जनरेशन बिज़नेस प्लान के तहत है. जिसमे आप अपनी मर्जी के अनुसार  पैर चला  सकते है. पहले वेस्टीज कंपनी में 7 अलग-अगल तरह से इनकम मिलती थी.

अब नए प्लान में 9 तरह से आपको इनकम मिलेगी जैसे की आप निचे देख सकते है-

  1. Retail profit: 10-20%
  2. Performance bonus: 5-11%
  3. Brown Director Bonus: 4% ( Bronze Director Only)
  4. Business Building Bonus: 14% ( Silver and Above)
  5. Leadership Bonus: 16%
  6. Travel Fund: 5% ( Upto 5 level Only)
  7. Car Fund: 5%( Max:80K )
  8. House Fund: 3% ( Max:1 Lakh )
  9. Elite Club Bonus: 2% ( Max:20 Lakh )
vestige-business-plan-pdf
PDF Source https://www.myvestige.com/

अगर आप वेस्टीज का बिजनेस प्लान PDF में डाउनलोड चाहते है तो निचे क्लिक करे.

आपको India No1 direct selling company से क्यों जुड़ना चाहिए?

आप सभी सोच सहें होंगे की हमे Vestige क्यों जॉइन करना चाहिए. इसलिए मै आपके लिए कुछ बिन्दु बता रहां हूँ जो निचे दिया है:-

  • वेस्टीज ने जून 2006 में केवल 2 कार्यालयों के साथ लॉन्च किया गया था.
  • आज वेस्टीज में 150+  कार्यालय और 4500 से अधिक मिनी कार्यालय हैं.
  •  इस कंपनी का app यूज़ करने वाले 5 मिलियन से भी अधिक है.
  • यह घर के प्रोडक्ट , कृषि प्रोडक्ट , जीवन शैली प्रोडक्ट  जैसे कई प्रोडक्ट  से संबंधित है.
  • अगर आप इनकम की बात करे तो वेस्टीज में अच्छा इनकम मिलता है बाकि सभी कम्पनी की तुलना में.
  • वेस्टीज में सबसे ज्यादा का चेक सिद्धार्थ सिंह के नाम है जो की  1,68,04,066 रुपये का है.
  • इस कम्पनी  में, 500 से अधिक लोगों ने AUDI ,BMW और मार्सैडीज़ जैसी कारें खरीदी है.
  • यहाँ आपको जोइनिंग के पैसे नही लगते है इसमें आप जीरो इन्वेस्टमेंट से काम कर सकते है.
  • वेस्टीज एकमात्र एक ऐसा डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी है जिसने 16 सालो में 14 विदेशी यात्राएं की है.
  • ऐसा कोई रिकॉर्ड दुसरे डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी ने नही बनाई है.

वेस्टीज कम्पनी में अभी हाल ही में sonu sharma जो की एक Motivational स्पीकर है उन्होंने भी वेस्टीज जॉइन कर लिया है इसका कारण आपको पता ही चल गया होगा की इन्होने ऐसा क्यों किया.

मुझे उमीद है की आपको NO.1 Direct selling company in India की ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.अगर आप भी नेटवर्क मारकेटिंग करने की सोच रहें है तो पहले उसकी पोजीसन चेक कर ले.

इसे भी पढ़े 

1 thought on “No.1 Direct Selling Company In India 2020- हिंदी में जानिए”

Leave a Comment