Network Marketing में सफलता कैसे पाएं – 5 best Tips

Network Marketing क्या है?

Network Marketing में सफलता  कैसे पाएं ? ये ऐसा सवाल है जो हर उस व्यक्ति के दिमाग में  आता है.जो नेटवर्क मारकेटिंग में है या नेटवर्क मारकेटिंग करना चाहता है.इसे जानने से पहले नेटवर्क मारकेटिंग को समझना जरुरी है.नेटवर्क मारकेटिंग  भी एक प्रोसेस होता  है जिसमे डिस्ट्रीब्यूटर होते है जो डायरेक्टली मेनुफैच्चर से जुडते है.और कंज्यूमर को प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड करते है.

Network Marketing में सफलता कैसे पाएं?

network-marketing

  • नेटवर्क मारकेटिंग व्यसाय को MLM,डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय के रूप में भी जाना जाता है.
  • देखा जाये तो लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए  हर दिन नेटवर्क मारकेटिंग व्यवसाय से जुड़ रहे है.
  • नेटवर्क मारकेटिंग की एक यह भी सच्चाई है की इसमें सभी लोग सफल नही हो पाते क्युकी उनके पास सही तरीका नहीं होता है नेटवर्क मारकेटिंग में काम करने का.

Network Marketing में सफलता कैसे पाएं? यहाँ इसका संक्षिप्त विवरण दिया गया है

अब में आपको 5 एसे टिप्स बताने जा रहां हूँ, जो सभी नेटवर्क मारकेटिंग बिसनेस में लागु होता है.इसे करने के बाद कोई भी आपको नेटवर्क मारकेटिंग में सफल होने से नही रोक सकता.

1.सही Network Marketing कंपनी चुने

  • आज अगर देखा जाये तो नेटवर्क मारकेटिंग में कई कम्पनी काम कर रही है और चल रही है.
  • इनमे कई कम्पनी एसी भी है जो लोगो से पैसा कमाना चाहती है बिना लोगो को प्रॉफिट दिए.
  • यदि आप भी MLM  में सफलता  पाना चाहते है,तो यह जरुरी है की आप ऐसी कम्पनी चुने जो उत्पादक पर आधारित हो.
  • क्योंकी अक्सर देखा जाता है की लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में पैसे के चक्कर में पड़ जाते है और उन्हें फिर असफलता मिलती है.
  • Network Marketing में सफलता पाने के लिए सही कम्पनी का चुनाव करना बहुत जरुरी  है.

2.प्रोडक्ट की पूरी जानकारी ले 

  • एक अच्छा उत्पाद-अधारित कम्पनी  को चुनने के बाद,उन सभी उत्पादों के प्रकार को जानना जरुरी है जिनमे कम्पनी सौदा करती है या कम्पनी जो भी प्रोडक्ट बेचती है.
  • किसी भी नेटवर्क मारकेटिंग के लिए प्रोडक्ट को जानना भी जरुरी है.
  • क्युकी आपको उन प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है और कोई भी नेटवर्क मर्केटर उनके प्रोडक्ट को जाने बिना नही बेच सकता है.
  • इसलिए आपको  Network Marketing में सफलता पाने के लिए उस कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में अच्छी  जानकारी होना  जरुरी है.

इसे जरुर पढ़े:- Sonu sharma Motivational speaker 

3.कम्पनी के मीटिंग और ट्रेनिंग में जाये

  •  किसी भी बिसिनेस को करने के लिए समझना और सीखना बहुत जरुरी है.
  • क्युकी बिना किसी स्किल के आप कुछ भी नहीं कर सकते और न ही इसमें आप सफलता प्राप्त  कर सकते है.
  • प्रतेक नेटवर्क मारकेटिंग  कम्पनी  अपने डिस्ट्रीब्यूटर को सिखाने के लिए मीटिंग और सेमिनार का आयोजन करती है.
  • जहाँ उन्हें कम्पनी के बारे में जानकारी के साथ-साथ उन्हें प्रोडक्ट की जानकारी भी देती है.
  • ऐ आपको नए संपर्क बनाने और नए स्किल सिखने में मदद करती है.
  • आपको कम्पनी द्वारा प्रदान की गई सभी सेमिनार को जॉइन करना चाहिए ताकि आपकी स्किल ड़ेवलोप हो सके.

4.नया नेटवर्क बनाएँ

  • नेटवर्क मारकेटिंग एक व्यवसाय  है जो नेटवर्क सिस्टम पर काम करती है और आपको इसमें निरंतर पैसा कमाने के लिए अपने नेटवर्क को जितना हो उतना बढाना होगा.
  • इस व्यवसाय में आपको सफल होने के लिए प्रतिदिन नेटवर्क बनाना होगा.
  • यह भी एक फैक्ट है की नेटवर्क मारकेटिंग में नेटवर्क बनाना मुस्किल है.
  • क्युकी लोगो ने इसके बारे में जूठी अफवाहें फैला दी हैं.जिसके कारण  एक नया नेटवर्क बनाना मुस्किल हो गया  है.इसलिए Network Marketing में सफलता पाने के लिए नेटवर्क बनाना जरुरी है और ये कभी बंद  नही होता है.

इसे जरुर पढ़े:-pushkar raj thakur age,book,course,wife and income

5.बिच में मत छोड़े लगातार करते रहें

  •  Network Marketing में सफलता पाने के लिए सबसे जरुरी बात ये है की  इसे बिना रुके लगातार करना होगा.
  • नेटवर्क मारकेटिंग वह बिसनेस नहीं है जिसे आप आज शुरू किये और कल से आपको लाखो आना शुरू हो जायेगा.
  • यह वह बिसनेस है जिसमे आपको न्यूनतम 3-4 साल देने होंगे,फिर आप नेटवर्क मारकेटिंग में सफल हो सकते है और आपके सपने पुरे होंगे.
  • अगर आप भी नेटवर्क मारकेटिंग में सफल होना चाहते है तो इसे पूरी मेहनत के साथ  बिना रुके और बिना  छोड़े करते रहिये आपको सफलता जरुर मिलेगी.

Best Book for network marketing BUY NOW

6.अपने Upline को फॉलो  करे

  • अगर आप हाल ही में Network Marketing जॉइन किये है,तो ये महत्वपूर्ण है की जिस व्यक्ति ने आपको जोड़ा है यानि आपका  Upline उसे फॉलो करे.
  • यदि इस बिसनेस में आपका पहला साथी  है,तो यह Upline है जो आपको नेटवर्क बनाने में मदद करेगी.
  • नेटवर्क मारकेटिंग में जितना आप Upline का पालन करेंगे,उतनी ही जल्दी आप इस बिसनेस में सफल हो पाएंगे.क्युकी upline वह है जिसने पहले ही नेटवर्क मारकेटिंग में आने वाली मुस्किलो का सामना किया है,Upline आपको पहले ही उस मुस्किलो से सचेत करा देगा.

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप नेटवर्क मारकेटिंग में सफल होने के लिए ये सभी बातो का पालन करेंगे.

यह  Network Marketing में सफलता कैसे पाएं की बिलकुल नई जानकारी है.अगर कोई भी जानकारी छुट गई हो तो बिना किसी संकोच के comment में जरुर बताये.

share और comment जरुर करे

Leave a Comment